Monday, June 30, 2008

अपनी मोहब्बत का

अपनी मोहब्बत का इसबात क्या दू मै आपको
अगर आप कहे तो सारी इल्तिफात दू मै आपको ,
अहेसान ऐ खुदा तेरा , जो हुस्न ऐ जन्नत दी अपने
अपनी इस जिंदगी के अलावा और क्या दू मै आपको

Sunday, June 29, 2008

अश्क जो मोहब्बत में

अश्क जो मोहब्बत में निकलते है दिले अहेसास से
उन अश्को को ऊही बहा मोहब्बत को बदनाम न करो
खुदा ने जो हुस्न दिया है सच्चे इमान से
उस हुस्न को ऊही दिखा सरेआम न करो

Saturday, June 28, 2008

तन्हाइयो की आगोश मे

तन्हाइयो की आगोश मे जाकर भी देखा

महफिलों की रोनको मे खोकर भी देखा

देखा है हमने हशिनाओ को बहो मे समाकर

पर तुम्हारी चाहतो को हमने कही भी न देखा

तुम्हारी यादो मे

तुम्हारी यादो मे इस कदर खोए की ,

चाँद भी बेदाग नजर आने लगा

तुम्हारी मुस्कुराहठो मे कुछ ऐसे डूबे की ,

खुदा भी बेईमान नजर आने लगा

गमो की बारिसों मे

गमो की बारिसों मे हम इतना भीगे की ,
सुर्ख सर्दिया भी अंगारे बरसाने लगी
तुम्हे भूलने की नापाक कोशिशों मे ,
पल पल तुम्हारी याद आने लगी

हमारे जहन मे आप कुछ इस तरह समां गए की

हमारे जहन मे आप कुछ इस तरह समां गए की ,

फिजायों से भी आप की महक आने लगी

इंतजार का आलम कुछ इस कदर बेपरवाह हुआ की ,

मौत से भी जिंदगी की आस आने लगी

कैसे समझाए हम आपको की मोहब्बत एक जूनून है ,

हमने जब भी इसे महसूस किया , बस आप की ही याद आने लगी

Friday, June 27, 2008

उनकी मोहब्बत का असर कुछ ऐसा हुआ ,

की बेकाबू दिल मेरा बस उनका ही हो गया

चाहत की हवाएं कुछ ऐसी चली ,

की उदास ऐ मन मेरा भी शायर हो गया

उल्फत ऐ मोहब्बत हमने दिखाई है इस जहान को

उल्फत ऐ मोहब्बत हमने दिखाई है इस जहान को ,
माशूका की याद मे तड़पते आशिक के जख्म ऐ निशान को ,
दरिया के किनारे बैठे है पर फ़िर भी लबों मे प्यास है ,
कही ऐसा तो नही की इस दिल को भी अपनी धडकनों की तलाश है

Wednesday, June 25, 2008

चलते चलते रुक जाना हमारी आदत नही

चलते चलते रुक जाना हमारी आदत नही ,
तुमे छोड़ किसी और को पाना हमारी चाहत नही
इश्क के तूफ़ान मे कई आशिक बहे होंगे ,
तुफानो मे यू ही बह जाना हमारी फिदरत नही

आप के चहरे पर एक मुस्कराहट की चाहत मे

आप के चहरे पर एक मुस्कराहट की चाहत मे ,

उम्र भर अश्क बहाने की तमन्ना है इस दिल मे

अश्को को चाहतो के धागों मे पिरोकर ,

बस आप से लिपट जाने की तमन्ना है इस दिल मे

तुम जो हमसे जुदा क्या हुए

तुम जो हमसे जुदा क्या हुए , दिल्लगी दिल से खफा हो गयी

चाहत की उमंगें जवा क्या हुई, दिल की तरंगे वेवफा हो गयी

अपनी नजरो से जरा देखो , हर नज़ारे हँसी नजर आते है

अपनी नजरो से जरा देखो , हर नज़ारे हँसी नजर आते है

कभी हमारी नजरो से भी तो देखो , हर नजारों मे तुम ही नजर आते हो

खुदा करे की खुदा से पहले मैं उसे याद करू

खुदा करे की खुदा से पहले मैं उसे याद करू

ऐ खुदा वो दिन कब आए जब मैं उसका दीदार करू

रहेम कर खुदा की मैं हर पल उसका ही ख्याल करू

मरने के बाद भी हर जनम मे बस उससे ही प्यार करू

Tuesday, June 24, 2008

जब से उन्हे देखा है

जब से उन्हे देखा है , हर चहेरे पर वो ही नजर आते है

क्या बताऊ हाल ऐ दिलो का , सूरत ऐ आइने मे बस वो ही उतर जाते है

खुदा ऐ गुजारिश तुझसे , तू ही बता दे अब मुझको कि

क्या यह सिर्फ़ अहेसास है , या फ़िर हमे भी मोहब्बत कि तलाश है

एक जिन्दगी की तलाश मे निकला था

एक जिन्दगी की तलाश मे निकला था , एक जिन्दगी को पाने के लिए
जिन्दगी जिन्दगी से जुदा हो गयी , जिन्दगी को जिन्दगी दिलाने के लिए

आशिको की शायरी से ख़ुद खुदा भी हैरान है

आशिको की शायरी से ख़ुद खुदा भी हैरान है
करिश्मा ऐ कुदरत जो महबूबाये भी शायर बन गयी
मोहब्बतों की बेरुखी से हर इंसा परेसान है
जुल्म ऐ गुस्ताख़ मोहब्बत का जो मेरे दिल मे भी उतर गयी

Friday, June 20, 2008

ऐ खुदा तू ही बता क्या है

ऐ खुदा तू ही बता क्या है मेरी खता , जो उनसे बगैर तदबीरे मोहब्बत की हमने
ऐ खुदा तू ही बता क्या है तेरी रजा , जो जुदाए ख़ुद से तकदीरे बगावत की हमने
ऐ खुदा तू ही बता क्या है मेरी सजा , जो हर पल बस उनकी ही इबादत की हमने
ऐ खुदा तू ही बता क्या है जीने की वजह , जो क़यामत के जाने तक बस उनकी ही हिफाजत की हमने

Thursday, June 19, 2008

आपकी सांसो से चले सांसे हमारी

आपकी सांसो से चले सांसे हमारी , आप ही हमारी जन्नत है

हर जनम मे आप हो हमारी , बस खुदा से यही मन्नत है

आप की आँखों से देखू जहा को , आप ही हमारी चाहत है

आप की धडकनों से मिलती , धडकनों को हमारी राहत है

Wednesday, June 18, 2008

शुक्र ये खुदाया

शुक्र ये खुदाया जो तुने एहसास ये मोहब्बते बनाई
अगर ये न होती तो जहाँ ये खुदायी भी ना होती
फिक्र ये मौला मेरे जो तुने दिले ये चाहते बनाई
अगर ये न होती तो इल्म ये जुदाई भी न होती

Tuesday, June 17, 2008

रास्ते बहुत है

रास्ते बहुत है , पर डगर ए मंजिले की तलाश है
साथी तो बहुत है पर सागर ए साहिले की तलाश है
हर तरफ़ साजिशे मोहबत्तो की बाहर है, पर
हमे तो वर्षो से मुस्कान ऐ दिलो की तलाश है



Sunday, June 15, 2008

दिल को अपने यू न बेताब करो

दिल को अपने यू न बेताब करो
किसी से पूछे बिना उससे न प्यार करो
अपनी मोहब्बत का इतनी जल्दी न इजहार करो
सच्चे इंसान की तलाश करो और बस उसी से प्यार करो

सितारे बहुत है इस आसमाने फिजा पर

सितारे बहुत है इस आसमाने फिजा पर

नजारे बहुत है इस खुदाये जहा पर

पर तुम जैसा खूबसूरत न कोई यहा पर

बस तुम ही तुम मेरी धड़कने जुबा पर

Sunday, June 8, 2008

अपनी नजरो को

अपनी नजरो को हमारी नजरो से मिला कर तो देखो,
नजरे नजरो को नजरअंदाज न कर देंगी
दिलो के जज्बातों को जुबा से बया करके तो देखो,
नजरे नजरो को खुद ही मिला देंगी

कई दिनों से कुछ उलझनों को सुलझाने की कोशिस कर रहा हू

कई दिनों से कुछ उलझनों को सुलझाने की कोशिस कर रहा हू
तुम्हारी नजरो से तुम्हारे दिल तक कुछ बाते पहुचाने की गुजारिश कर रहा हू
कैसे कहे हम आप से की ये दूरिया बढाकर मैं फासले मिटाने की साजिश कर रहा हू
पर सच तो ये है की खुद को खुद से जुदा कर खुदा से तुम्हे पाने की सिफारिश कर रहा हू

सागर की गहरायियो मे जाकर

सागर की गहरायियो मे जाकर , मोतियों को खोजना चाहा
उमीदो की राहों मे चलकर , चाहतो को जानना चाहा
तुम्हारी जुल्फों की परछाईयो मे सोकर , असमानों को छूना चाहा
रस्मो की डोरियों मे बधकर , तुम्हारी मोहबतो को पाना चाहा
खुदा की खुदाई मे रहकर भी , पल पल तुम्हे पूजना चाहा
पर क्या कहे तुम्हारी वेबफाई को जो हमे छोड़ तुमने किसी और को पाना चाहा

Wednesday, June 4, 2008

नजाकत के पहलू से

नजाकत के पहलू से , तुम्हारी चाहत की दरकार है
लब्जो के गुफ्तगू मे, तुम्हारी मोहब्बतो की तलाश है
मौसमों के बदलने से , आशिकों के मिजाज नही बदलते
सदियों से इस दिल को , बस तुम्हारा ही इंतजार है

Monday, June 2, 2008

जनाजा मेरी मोहब्बत का


जनाजा मेरी मोहब्बत का , तेरी अश्को से होकर गुजरेगा
इन अश्को से मोती बनाकर , तेरे दामन को भरने की चाहत है
दुआए तेरी खिदमत मे, मेरी मजनूने दिल से निकलेगी
इन दुआयो को सीने मे बसाकर , तेरे मन मे उतरने की चाहत है