Monday, August 31, 2009

चाहते हर पल बदलती, हवाओ के रुख सी यहाँ
मोहब्बते दरदर भटकती, निगाहे भी बेरुख सी यहां
दुआए मांग रही हीर, पर राँझा है किसी और के संग
हाँ, आजकल मोहब्बतों का, बस यही है एक रंग

Monday, August 24, 2009

तेरी यादो के वो हँसी पल, मेरी धडकनों पर महेरबान रहेगे

तेरी यादो के वो हँसी पल, मेरी धडकनों पर महेरबान रहेगे
खुशबुओ से महकती है राहे, तेरी साँसों के एहसान रहेगे
आँखों के इशारों को उनकी, जो समझ सकू तो महेरबान है खुदा
वरना तो जिन्दगी के भवंर में, भटकते कदमो के निशान रहेगे ...

Wednesday, August 19, 2009

इस जहाँ मे हुस्न के, दीवाने है कई

इस जहाँ मे हुस्न के, दीवाने है कई

हुस्न एक तुम, परवाने है कई

मै भी हू दीवाना तेरे, हुस्न ऐ दीदार का

पर क्या करू यारा, तुझे देखने वाले है कई

जैसे जुदा सब चेहरे यहाँ, जुदा है रंग कई

चेहरा एक तुम, अफ़साने है कई

मै भी हू परवाना तेरे, चश्मे बेदार का

पर क्या करू दिलदारा, तुझे चाहने वाले है कई

खुमार ऐ जाम का, या लबों से तेरे अनजाने है कई

जाम एक तुम, महखाने है कई

मै भी एक तराना तेरे, चर्चा ऐ नामदार का

पर क्या करू यारा, तुझे गाने वाले है कई

Monday, August 17, 2009

चाहते हर पल बदलती, हवाओं के रुख सी यहाँ ...

इश्क के दीवानों मे, अपना भी एक नाम हो

तुमसे ही सुबहे मेरी, तुमसे हर शाम हो

न कभी रूसवा मोहब्बत, न कभी बदनाम हो

तेरे ही दर पर मरू मै, बस यही अंजाम हो

चाहते हर पल बदलती, हवाओं के रुख सी यहाँ ...

मोहब्बते दर दर भटकती, निगाहें भी बेरुख यहाँ ...

तेरे हुस्न के महखाने मे, अपना भी एक जाम हो

तुमसे ही जन्नत मेरी, तुमसे हर काम हो

न कभी टूटे ये अरमां, दिल का यही पैगाम हो

तुझसे ही जुड़कर मेरी, अब बातें सरे आम हो

नजरे कुछ और कहती है, दिल मे बसा कोई और हुआ ...

आशिको की हर बात ऐसी, सागर से उठता जैसे धुआ ...

मज्नुओ की बरात मे, अपना भी इंतजाम हो

तुमसे ही अफ़साने अपने, तुमसे आराम हो

न कभी झूठे हो वादे, न कभी नाकाम हो

तुझसे है अब सारी कसमे, तेरा ही अरमां हो